राजधानी में हर रोज बन रहे 25 लाख झंडे

author-image
New Update
राजधानी में हर रोज बन रहे 25 लाख झंडे

स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज: देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। दिल्ली के झंडा करोबारियों को भी पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बड़ा करोबार मिला है। कारोबारी हर दिन हम लगभग 25 लाख झंडे तैयार कर रहे हैं। यहां करीब 4 से 5 करोड़ झंडे बिकने की उम्मीद है। इस बीच दिल्ली में झंडे निर्माताओं के लिए मांग पूरी करना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि राष्ट्रीय ध्वज की भारी मांग के अनुरूप आपूर्ति कर पाना कारोबारियों और विनिर्माताओं के लिए कठिन हो गया है। व्यापारियों ने दावा किया है कि 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभियान की घोषणा किए जाने के बाद से सभी प्रकार के तिरंगे की बिक्री 50 गुना बढ़ गई है।