जानिए पारसी नववर्ष की तिथि

author-image
New Update
जानिए पारसी नववर्ष की तिथि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर धर्म और समुदाय में नए साल की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है।जैसे अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल दुनियाभर में जनवरी की पहली तारीख को मनाया जाता,ठीक इसी तरह से पारसी समुदाय के लोगों द्वारा ईरानी कैलेंडर के नव वर्ष मनाया जाता है।

पारसी नववर्ष की तिथि :

वैसे तो पारसी नववर्ष मार्च महीने में मनाया जाता है। लेकिन भारत में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह इसे मार्च नहीं बल्कि अगस्त के महीने में मनाते हैं। भारत में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग शहंशाही कैलेंडर को मानते हैं इसलिए भारत में पारसी नव वर्ष की तारीख अलग होता है। इस कैलेंडर में लीप ईयर नहीं होता। इसलिए इस साल भी पारसी नव वर्ष भारत में 16 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है।