एनएम न्यूज़, ब्यूरो : इंस्टाग्राम पर बिकिनी पहनी तस्वीरों को पोस्ट करने की मुद्दे को लेकर कोलकाता के सेंट जेवियर यूनिवर्सिटी की टीचर को इस्तीफा देने को मजबूर किया गया। उस टीचर ने अपनी आईं मुश्किलों को खुद बयां किया है। इस टीचर के मुताबिक पिछले वर्ष अक्टूबर में संस्थान के "कंगारू कोर्ट का सामना करने के बाद उसे शर्मिंदगी, घृणा और डर की भावना का एक साथ अहसास हुआ। महिला टीचर ने आरोप लगाया, "न केवल मेरी मॉरल पुलिसिंग की गई बल्कि इन तस्वीरों को लेकर एक घंटे से अधिक समय तक सवाल कर परेशान किया गया। इन तस्वीरों को मैंने निजी तौर पर चुने हुए लोगों के ग्रुप को शेयर किया था, बावजूद इसके मुझे इस्तीफे के लिए विवश किया गया। इस महिला प्रोफेसर ने फरवरी में इस मामले में सेक्शन 354(C) और 509 के अंतर्गत पुलिस केस दर्ज किया था, इसके जवाब में यूनिवसिर्टी के अधिकारियों ने उसे मानहानि का नोटिस भेजा, जिसमें हर्जाने के तौर पर ₹ 99 करोड़ की राशि मांगी। इसके बाद यह घटना हाल में फिर से चर्चा में आ गया।