10 दिनों के सीबीआई हिरासत के बाद अनुब्रत आज होंगे आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश

author-image
New Update
10 दिनों के सीबीआई हिरासत के बाद अनुब्रत आज होंगे आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीबीआई हिरासत में 10 दिनों के बाद अनुब्रत मंडल को आज फिर आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया जा रहा है। इस बीच सीबीआई अनुव्रत मंडल को लेकर कोलकाता से आसनसोल के लिए रवाना हो गई है गौ तस्करी मामले में पकड़े गए तृणमूल नेता दोपहर में आसनसोल पहुंचेंगे आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी तैयारी कर ली है गौ तस्करी मामले में 10 दिन की हिरासत के बाद सीबीआई अनुब्रत मंडल को आसनसोल कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को इन कुछ दिनों की जांच में जो जानकारी मिली है उसे आज केस डायरी के रूप में कोर्ट के सामने रखा जाएगा. अनुब्रत मंडल के दो मोबाइल फोन पहले ही जब्त किए जा चुके हैं बताया गया है कि उन दोनों फोन को फोरेंसिक में भेजा जाएगा या नहीं इस पर आज सुनवाई होगी उधर, आसनसोल कोर्ट परिसर को कड़ी सुरक्षा के बीच घेर लिया गया है वहां अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है इससे पहले 11 तारीख को अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में उसकी पेशी के दौरान कई अप्रिय घटनाएं घटी थीं. अनुव्रत को जूते दिखाने, नकुलदाना फेंकने जैसी घटनाएं हुईं नतीजतन, आसनसोल-दुर्गापुर आयुक्तालय यह सुनिश्चित करने पर नजर रख रहा है कि कोई सुरक्षा समस्या न हो।