कब है भाद्रपद मास की मासिक शिवरा​त्रि?

author-image
New Update
कब है भाद्रपद मास की मासिक शिवरा​त्रि?

स्टाफ रिपोर्टर, एनएम न्यूज़ : भाद्रपद मास की मासिक शिवरा​त्रि कल 25 अगस्त को है। इस दिन रात्रि के समय में भगवान शिव शंकर की पूजा का शुभ समय है। महाकाल शिव आसानी से प्रसन्न होने वाले और भक्तों की झोली भरने वाल देव हैं। ये मन के विकार, दुख, दरिद्रता, धन, संपत्ति, सुख, समृद्धि अकाल मृत्यु भय, ग्रह दोष को दूर करने वाले और पुत्र, आदि प्रदान करने वाले हैं।

काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कुछ आसान उपायों के बारे में, जिनको करके आप अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं। भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी तिथि: 25 अगस्त, सुबह 10:37 बजे से 26 अगस्त को दोपहर 12:23 बजे तक ; पूजा मुहूर्त: रात 12:01 बजे देर रात 12:45 बजे तक ; सर्वार्थ सिद्धि योग: प्रात: 05:55 बजे से शाम 04:16 बजे तक।