सुप्रीम कोर्ट में अहम दिन, कई बड़े मामलों पर सुनवाई

author-image
Harmeet
New Update
सुप्रीम कोर्ट में अहम दिन, कई बड़े मामलों पर सुनवाई

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के मद्देनजर काफी अहम दिन रहने वाला है। बात है कि आज शीर्ष अदालत में कई बड़े मामलों पर सुनवाई होने वाली है, जिसमे बिलकिस बानों के दोषियों की रिहाई को चुनौती, पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक, ईडी को दी गई शक्ति के अलावा पेगासस जासूसी का मामला शामिल है। इन मामलों पर बीते दिनों में जमकर सियासत हुई है और इस लिए ये सभी मुद्दे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माने जा रहे हैं।

बिलकिस बानों मामला : गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे और इसी दंगे के दौरान बिलकिस बानों के परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी और दंगाइयों ने बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया था।

पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला : पांच जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में दौरा था। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है।