स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय रेल ने हरित ऊर्जा और शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में लंबी छलांग लगाते हुए हाइड्रोजन ईंधन सेल के जरिए ट्रेन चलाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। जर्मनी और पोलैंड के बाद भारत विश्व का तीसरा देश होगा जहां शुद्धतम हरित ऊर्जा का प्रयोग शुरू किया जा रहा है। शुरुआत में डेमो गाड़ियों के दो रैक में बदलाव करके हाइड्रोजन ईंधन सेल लगाए जाएंगे। बाद में नैरोगेज के इंजन हाइड्रोजन ईंधन सेल सिस्टम में परिवर्तित किए जाएंगे।