टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज रानीगंज के तार बांग्ला इलाके में स्थित एक दुकान में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में खलबली मच गई। घटना के संदर्भ में दुकान के मालिक दीपांकर ने बताया कि आज दोपहर को वह और उनके पिता खाना खाने दुकान से बाहर गए हुए थे तब उनकी दुकान में दो महिला स्टाफ मौजूद थे, उस वक्त अचानक दो व्यक्ति आए और उन्होंने एक सॉफ्ट ड्रिंक मांगी। महिला स्टाफ ने उनको वह सॉफ्ट ड्रिंक दी इसके बाद उन व्यक्तियों ने ₹500 का नोट दिया। महिला स्टाफ ने उनको बाकी पैसा वापस कर दिया, लेकिन इसके बाद उन व्यक्तियों ने ₹500 के 1 नोट का खुचरा मांगा जब महिला स्टाफ ने कहा कि उनके पास चेंज नहीं है तो उनको विश्वास नहीं हुआ इस पर महिला स्टाफ ने कैश बॉक्स खोल कर दिखा दिया। इसके उपरांत एक व्यक्ति ने कैश बॉक्स में हाथ डालकर तकरीबन ₹10000 निकाल लिए और मौके से दोनों फरार हो गए। इस संदर्भ में दीपांकर के पिता तीर्थंकर ने बताया कि वह और उनके बेटे खाना खाने गए थे तब दुकान में यह घटना हुआ। उन्होंने बताया कि इस घटना से दोनों महिला इतने डर गए थे कि वह कुछ भी प्रतिरोध नहीं कर सके और ना ही चिल्ला सके। जिससे वह दोनों आसानी से बाहर निकल गए उन्होंने आशंका जताई कि अगर तार बांग्ला मोड़ जैसे घनी आबादी वाले इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना हो सकती है, तो रानीगंज में कहीं भी इस तरह की चोरी की वारदात सकती हैं। उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर आई है और उनका पूरा भरोसा है कि पुलिस दोषियों को जरूर पकड़ लेगी। वहीं घटना दुकान में मौजूद महिला कर्मी प्रीती प्रसाद ने कहा कि दो व्यक्ति आज दोपहर मैं उनकी दुकान में आए थे उन्होंने एक सॉफ्ट ड्रिंक मांगी लेकिन उसके बाद उन्होंने किस तरह से कैश बॉक्स से तकरीबन ₹10000 निकाल लिये यह उनको पता भी नहीं चला। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह और उनकी बहन दुकान पर थी।