एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: काबुल में तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान-अफगान सीमा डूरंड लाइन पर हालात बहुत तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच एक तालिबानी कमांडर ने पाकिस्तानी सैनिकों से कहा है कि वो अपने देश की सीमा में किसी भारतीय को लाएं चाहे किसी और को इससे पाक फौज को कोई लेना देना नहीं है। इस वीडियो में तालिबानी कमांडर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से कह रहा है, 'यदि मैं किसी अमेरिकी या भारतीयों को अपने साथ लाता हूं और वो सीमा पर लगी बाड़ के अफगानिस्तान वाले हिस्से में घूमते हैं तो इससे तुम्हारा कोई लेना देना नहीं है। पाकिस्तानी फौज अफगान सीमा में हस्तक्षेप करना बंद करे। हम आपके लिए केवल इसलिए संयम दिखा रहे हैं क्योंकि तुम लोग मुसलमान हो, वरना हम आपके साथ वैसे ही जंग को लड़ सकते हैं जैसे हमने अमेरिका के खिलाफ लड़ी।'