स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वफादार जानवर होता है कुत्ता। लेकिन अब कई जगहों से ऐसी खबर आने लगी हैं कि कुत्ते ने मालिक या किसी और शख्स को ही काट लिया। 5 खतरनाक कुत्तों के बारे में बताएंगे जिन कुत्तों को पालने पर कई देशों ने बैन भी लगा रखा है।
दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्ता है पिट बुल । इस नस्ल के कुत्तों पर भरोसा करना ठीक नहीं माना जाता।
रॉट वेल्लर ब्रीड के कुत्ते शक्तिशाली माने जाते हैं। यह किसी को काटने में माहिर होते हैं। कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है।
साइबेरियाई हस्की ब्रीड को काम में लिया जाता है। इसी वजह से इस प्रजाति के कुत्ते सोसाइटी के साथ घुल मिल नहीं पाते।
वोल्फ हाइब्रिड डॉग्स की कई ब्रीड को भेड़िए और कुत्तों की ब्रीडिंग से बनाया गया है। इन्हें इस वजह से वोल्फ हाइब्रिड प्रजाति कहा जाता है।
डाबरमैन पिन्स्चर ब्रीड के कुत्ते सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं। इसलिए आपने इन्हें अधिकतर पुलिस और आर्मी के पास देखा जाता है।