जामुड़िया थाना क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रशासनिक बैठक

author-image
Harmeet
New Update
जामुड़िया थाना क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रशासनिक बैठक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर आयुक्तालय के अंतर्गत जामुड़िया थाना क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जामुड़िया क्षेत्र की सभी पूजा समितियों ने भाग लिया और पुलिस प्रशासन को पूजा समिति द्वारा पालन किए जाने वाले सभी नियमों की विस्तार से जानकारी दी गयी। एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के कारण डीजे ध्वनि पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सभी पूजा समितियों को स्वयंसेवकों की सूची थाने में जमा करनी होगी। प्रशासन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।जामुड़िया का एक अलग इतिहास है, लेकिन सभी त्योहार, दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दिवाली, ईद छठ पूजा, सभी एक साथ मनाते हैं! सभी अखाड़ों को निर्देश दिया गया था कि अखाड़ों में लाठी के अलावा किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। नियत समय से मूर्तियों के विसर्जन देने के बाद अखाड़ों को बंद करना होगा। वहीं जामुड़िया थाने के सभी व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी दुकानों, सोने की दुकानों, पेट्रोल पंपों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखें। सभी सरकारी व निजी बैंकों को प्रशासन की ओर से सावधान रहने को कहा गया है।