राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: पश्चिम बंगाल के कृषि विपणन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेचाराम मन्ना मंगलवार सुबह माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने ने माँ कल्याणेश्वरी के सामने माथा टेक आशीर्वाद लिया। साथ ही माँ कल्याणेश्वरी मंदिर प्रागण का परिभ्रमण किया। कृषि विपणन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेचाराम मन्ना ने इस दौरे को लेकर कहा कि वे कृषि विपणन बिभाग द्वरा आयोजित आसनसोल सुफल बँग्लार स्टोल कार्यक्रम में आये है और आसनसोल आने का अर्थ माँ के चरण स्पर्श आवश्यक है, इसलिए मन्दिर के मुख्य पुजारी दिलीप देवघरिया की पूजा की पेशकश पर माँ कल्याणेश्वरी के चरणों मे सभी के स्वस्थ्य एंव अच्छे रहने की कमान लेकर पहुँचा हूँ। वही उन्होंने ने भाजपा के नवान्न अभियान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा आज अकेली है, इसलिए उनका रैली विफल हो जाएगा, क्योंकि लोग उनके साथ नहीं तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं। भाजपा की रैली बिफल हो रही है, इसलिये वे राज्य सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। भाजपा का वही कार्य है।
वही माँ कल्याणेश्वरी मन्दिर के मुख्य पुजारी दिलीप देवघरिया ने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री से उन्होंने ने अपील की है, कि मंदिर प्रागण का जीर्णोद्धार किया जाये। साथ ही मन्दिर के समीप बहने वाली जोड़ियां के जल को भी जीर्णोद्धार कर मंदिर को सुन्दर सा रूप दिया जाये। जिसको लेकर कृषि मंत्री बेचाराम मन्ना ने भरोसा दिलाया कि वे इस बिषय में जरूर कार्य करेंगे।