स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एवं राज्य के कई अन्य जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने राज्य प्रशासन के लिये चिंता पैदा कर दी है। हर दिन पांच सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाये जाने के बावजूद कोलकाता में कई जगहों पर डेंगू के मच्छरों के लार्वा पाए जा रहे हैं। शुक्रवार को इलाके में जाने पर देखा गया कि भवानी भवन परिसर में कई जगह पानी जमा है जिसमें मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे दहशत में हैं। यह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 74 के अंतर्गत आता है। हालांकि वार्ड नंबर 74 की पार्षद देवलीना विस्वास से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल खुद डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।