स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। इसमें हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। लेकिन योजना से जुड़े कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है। दरअसल, सरकार की तरफ से पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि योजना से जुड़े जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आप किस्त के पैसों से वंचित रह सकते हैं।