गोली लगने से छाबरा कारखाने की सुरक्षा कर्मी की मौत

author-image
New Update
गोली लगने से छाबरा कारखाने की सुरक्षा कर्मी की मौत

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर थाना क्षेत्र के छाबरा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कारखाने में शुक्रवार सुबह एक निजी बीएसएस सुरक्षा एजेंसी के कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पा कर पहुँचे कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने घायल व्यक्ति को आसनसोल अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की शिनाख्त हीरापुर थाना क्षेत्र के तलावपारा निवासी 57 वर्षीय आनन्द अरिन्दा के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की है, प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सुरक्षा कर्मी असीस दास अपना बंदूक अपने साथी सुरक्षा कर्मी आंनद अरिन्दा को दे कर नास्ता करने चला जाता है तभी कुछ देर बाद कारखाना परिषर के क्रेशर के समीप बिजली घर से गोली चलने की आवाज आती है जिसके बाद वहाँ मौजूद अन्य कर्मी मौके पर व्यक्ति को खून से लतफत देख पुलिस को जानकारी देते है, इधर घटना के बाद मौके पर पहुँचे गन मेन घटना देख अपना बंदूक लेकर मौके से फरार हो जाता है। घटना के बाद पहुँचे कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा ने गनमैन की तलाश शुरू की पर तबतक गनमैन असीस दास कारखाने से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने सिक्युरिटी रूम से एक बंदूक बरामद की है। पुलिस का मानना है कि घटना में इस्तेमाल उसी बंदूक को किया गया है। वही घटना को गम्भीरता को समझते हुये सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी मौके पर पहुँची पूरे घटना की जाँच कर रहे है। साथ ही कर्मी के अन्य साथियों, कारखाना प्रबंधक एंव सुरक्षा एजेंसि से जानकारी इकट्ठा कर रही है। वही घटना के समय से ही असीस दास फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने असीस दास के बंदूक एंव लाइसेंस बरामद कर लिया है जिसमें असीस दास का पता कुल्टी के सिमुलग्राम लिखा हुआ है। वहीं पुलिस मौके पर पहुँच पूछताछ कर रहे है। साथ ही ऐजेंसी एंव कारखाना प्रबंधक को तत्काल थाना में बुलाया है। वही बताया जा रहा है मृतक का कोई भी जानकारी कारखाना में मौजूद नही था। जिससे पुलिस को जांच में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।​