जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन: रानीगंज

author-image
Harmeet
New Update
जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन: रानीगंज

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज शिशु बागान में गंधर्व कला संगम ने जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ ही पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़-पौधे भी लगाए जाते हैं। इस अवसर पर गंधर्व कला संगम की निदेशक शास्वती चटर्जी, एसीपी सेंट्रल से श्रीमंत बनर्जी, सचिव अरुण भारतिया, प्रदीप मंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था की निदेशक शाश्वती चटर्जी ने कहा कि आज करीब 175 जरूरतमंद और विधवा महिलाओं को साड़ियां बांटी गई हैं। इस कार्यक्रम के साथ-साथ दुर्गा पूजा को सामने रखते हुए कुछ वृक्षारोपण भी किया जाता है। उन्होंने कहा, रानीगंज के आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए कुछ बड़े पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह गतिविधि यहां उपलब्ध स्थान की मात्रा के अनुसार की गई है। शाश्वती चटर्जी ने कहा कि पिछले साल से ​उनके संगठन की तरफ से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ों के पौधे लगाए जा रहे हैं जिससे परिवेश को स्वच्छ रखा जा सके वही, संगठन के सचिव अरुण भरतिया ने कहा कि शाश्वती चटर्जी के साथ काम करके उनको काफी अच्छा लग रहा है और आज का कार्यक्रम करके उनको दिल से खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि उनका संगठन भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करता रहेगा।