आज सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की छठीं सालग‍िरह, जरा याद करो उनकी कुर्बानी

author-image
Harmeet
New Update
आज सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की छठीं सालग‍िरह, जरा याद करो उनकी कुर्बानी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो:18 सितंबर 2016 को आतंकियों ने उरी में सेना कैंप पर हमला कर द‍िया था। जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी में सेना के कैंप पर क‍िए हमले में भारतीय सेना के19 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को लेकर पूरे देश में जबर्दस्‍त आक्रोश देखा गया और भारत सरकार ने भी देश की भावनाओं का सम्‍मान करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाई। सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों को मार ग‍िराया और उन सभी शहीद जवानों की मौत का बदला ले लिया।



इन सभी शहीद जवानों की मौत का बदला लेने के ल‍िए भारतीय सेना ने छह साल पहले यानी 28-29 सितंबर 2016 की रात को पीओके में घुसकर सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की थी और पाकिस्तान परस्त 50 से ज्यादा आतंकियों को मार ग‍िराया था। भारतीय सेना की इस सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक ने दुन‍िया को चौंका द‍िया था और आज देश इस सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की छठीं सालग‍िरह मना रहा है।