अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

author-image
New Update
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी का गुरुवार को राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में अखिलेश यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश ने कहा कि 'चुनाव आयोग से हमें सबसे अधिक उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने बीजेपी के इशारे पर, पन्ना प्रभारियों के इशारे पर जानबूझकर हर विधानसभा सीट पर 20 हजार यादव और मुसलमान वोटरों के नाम काट दिए। हमने पहले भी कहा और आज भी कहते हैं कि जांच करके देख लें 20-20 हजार वोट उड़ा दिए गए हैं। कईयों के नाम काट दिए गए। कई लोगों का बूथ चेंज कर दिया गया। इस बूथ से दूसरे बूथ पर पहुंचा दिया गया।'​