स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपनी ऊर्जा के लिए यूरोप ने रूस से काफी मात्रा में प्राकृतिक गैस खरीदता था। लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध के कारण रूस ने इस गैस की आपूर्ति बंद कर दी है जिससे यूरोप में ऊर्जा संकट खड़ा हो गया है। हाल ही में बाल्टिक सागर से गुजरने वाली नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन में दरारें आने की खबर ने यूरोप में हलचल मचा दी। अब यूरोप का ऊर्जा संकट लंबा चलने वाला है। इससे निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सैटेलाइट बनाने की बात कही हो जो सौर ऊर्जा हासिल कर पृथ्वी पर उसे सुरक्षित रूप से भेज सके।