एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रधानमंत्री ने शनिवार को देश को 5जी सर्विस की सौगात दी। इसके साथ देश में जियो और एयरटेल की 5जी सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। 5जी सर्विसेज की लॉन्चिंग के समय पीएम मोदी ने लोगों संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत तीन औद्योगिक क्रांतियों का लाभ नहीं उठा पाया, लेकिन चौथी औद्योगिक क्रांति का भारत नेतृत्व करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा, डेटा के माध्यम से अब आम आदमी चार हजार रुपये महीना बचा रहा है। उन्होंने हिसाब समझाते हुए कहा, पहले एक जीबी डेटा 300 रुपये में मिलता था, लेकिन आज यह दस रुपये में है। उन्होंने बताया, औसतन एक आदमी महीने में 14 जीबी डेटा खर्च करता था। इससे उसकी लागत 4200 रुपये महीना आती थी, लेकिन अब यह 150 रुपये से भी कम में मिल रहा है। यानी आदमी अब 4000 रुपये महीना बचा रहा है।