सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन

author-image
New Update
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में नजर आए। सीएम योगी ने नवमी तिथि पर मंगलवार को मां दुर्गा के नवम स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की आराधना के उपरांत सुबह आठ बजे कन्या पूजन किया। परंपरा के अनुसार उन्होंने मां दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगाकर विधि विधान से पूजन किया। उन्होंने पूरी श्रद्धा से कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बटुक की भी पूजा की। बता दें कि शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है। नवरात्र की प्रतिपदा को गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री ने विधि विधान से मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना की थी। कन्या पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बटुक की भी पूजा की। ​