कैसी है चिरंजीवी और सलमान की यह फिल्म

author-image
Harmeet
New Update
कैसी है चिरंजीवी और सलमान की यह फिल्म

एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट : गॉडफादर की कहानी और कांसेप्ट अच्छा है लेकिन जनता को इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि यही कहानी जनता लुसिफर मे देख चुकी है यानी की कहानी कितनी भी अच्छी क्यों न हो बार बार रीमेक करके बड़े पर्दे पर उतारने के कारण उसकी वैल्यू कम हो ही जाती है। फिर भी मोहन राजा एक यंग डायरेक्टर है जिन्होंने इस फिल्म को अच्छे से पर्दे पर जमाने की पूरी कोशिश की है फिल्म के वीएफएक्स काम चलाउ है जो अपना असर छोड़ने मे नाकाम रहे और कुछ चीजों को तो ज्यों का त्यों छाप दिया गया है। ब्रम्हा के रोल मेगास्टार चिरंजीवी खूब जमे उन्होंने एक्शन सीन के अंदर जान डालने मे कोई कसर नही रखी। सुना है ब्रम्हा के छोटे भाई के किरदार मे आने के लिए सलमान खान ने भी खूब मेहनत की लेकिन उनकी मेहनत पर्दे पर असर नही छोड़ सकी। उनका वही पुराना अंदाज एक्शन सिक्वेंस और स्टंट देखकर बोरियत सी महसूस होने लगती है हालाँकि की नयनतारा ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है उनको एक नेता के रूप मे देखना आपको बहुत पसंद आयेगा। कुल मिलाकर कहे तो यह एक एवरेज मूवी है।