बे-परवाह गौ तस्कर न प्रशासन का खौफ्फ़ हैं न कानून की परवाह

author-image
Harmeet
New Update
बे-परवाह गौ तस्कर न प्रशासन का खौफ्फ़ हैं न कानून की परवाह

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: गौ तस्करों का हौसला सातवे आसमान पर है इनको न तो प्रशासन का खौफ्फ़ हैं न ही कानून की परवाह। गौ तस्कर इतने बेपरवाह हो गए है कि तस्करी रोकने कि प्रयास करने पर ये पुलिस पर भी हमला करने से नहीं झिझकते, इसी साल झारखण्ड कि राजधानी रांची में गौ तस्करों ने एक महिला सब इंस्पेक्टर को कुचल दिया था। गौ तस्कर भी तस्करी के लिए एक से बढ़कर एक नायाब तरीका निकाल रह रहे है, कभी कंटेनर, तो कभी नदी के रस्ते पैदल गोवंश की तस्करी कर बंगाल में लाया जा रहा है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला झारखण्ड के मैथन से सामने आ रहा है जहाँ मैथन पुलिस ने गौ तस्करों को स्कॉर्पियो में 4 गोवंश को बंगाल ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने स्कार्पियो से चार गोवंश को अपने अपने कब्ज़े में लिए जिसमे से एक बैल मर चूका था। सभी गोवंश के पैरो को रस्सी के सहारे बंधा गया था। पुलिस ने स्कार्पियो चालक गैसुल अंसारी और उसके साथी अरमान आलम को मौके से गिरफ्तार किया।