New Update
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल के कुल्टी के बंद पड़े कारखाने में कथित तौर पर लोहा चोरी करने गए एक युवक पर लोहे का पाइप से दबने से मौत हो गयी। जिसके बाद आनन् फानन में उसके मृत शरीर को आसनसोल जिला अस्पताल में छोड़ उसके साथी मौके से भाग खड़े हुए। एक युवक के मौत होना जैसे किसी के लिए मायने नहीं रखता, एक बंद पड़े कारखाने में पत्थर खाद निवासी मनोज लोहार की अस्वाभाविक मृत्यु से शायद किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता। हाँ अगर फ़र्क़ पड़ता है तो मनोज की पत्नी और दुधमुहे बच्चो को, उसकी विधवा माँ को। कुल्टी में जिस तरह से संगठित तरीके से लोहा माफिया लोहे की तस्करी चला रहे है उनको किसी का खौफ्फ़ नहीं। "सबको मैनेज कर के चलना पड़ता है" यह कहना है एक लोहा माफिया के गुर्गे का, नाम न बताने के शर्त पर इस गुर्गे ने एएनएम न्यूज को बताया के किस तरह से आईएसपी से लोहा, पीतल और तांबा चोरी कर लोको लाइन से गाड़ियों में लोड कर कल्याणेश्वरी स्थित इस्पात करखनाओ में खपाया जा रहा है। यही नहीं चित्तरंजन, झारखण्ड और ईस्टर्न कलफ़ील्ड्स लिमिटेड के खदानों से भी लोहा, पीतल और तांबा चोरी कर कंटेनर और पिकअप वैन में छुपाकर कलकत्ता तक भेजा जा रहा है। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नो 17 के पार्षद ने इस सिंडिकेट के बारे में क्या कहा सुनिए।
tmc
police
west bengal
bjp
death
Crime
JHARKHAND
KALYANESHWARI
KULTI
cisf
Chittaranjan
Copper
iron smuggling
Iron theft
closed factory
Eastern Calfields Limited
iron mafia
Stealing iron
brass
ISP
loading them into vehicles from the loco line
steel factories