एएनएम न्यूज़,ब्यूरो : दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस से शुरु हो जाती है। इस दिन लोग भगवान धनवंतरी का आशीर्वाद लेते हैं औऱ सोने-चांदी या अन्य धातु की वस्तुएं खरीदते हैं। इस साल लोगो के लिए धनतेरस में खाश ये है कि इस बार आप दो दिन खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि इस बार संयोगवश धनतेरस 22 अक्टूबर की शाम से शुरु हो जाएगी जो कि 23 अक्टूबर को शाम तक रहेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि यानी धनतेरस 22 अक्टूबर, शनिवार की शाम को 6 बजकर 5 मिनट से शुरु हो जाएगी और 23 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। धनतेरस पर तिथियों का भ्रम हो रहा है, वहीं कई लोगों में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है कि प्रदोष और धनतेरस का व्रत किस दिन रखें।