स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,786 नए केस सामने आए है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार 509 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,21,319 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसकी संख्या 26,509 पर पहुंच गई है। कोरोना महामारी से बीते 24 घंटे में 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,847 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में दैनिक संक्रमण दर 1.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,65,963 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।