स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को भी चंपत राय ने राम मंदिर की एनीमेशन वाली तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया ला सकता है कि जब 2023 के अंत तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो कितना भव्य और आकर्षक होगा। मंदिर निर्माण के लिए वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है। रामलला के मंदिर में लगने वाला विजय पताका भी 10 से 15 कुंटल वजन के स्तंभ पर लगाया जाएगा। जमीन से 161 फीट ऊंचे शिखर पर विजय पताका लगाई जाएगी। इसके अलावा हवा से मंदिर या विजय पताका को कोई नुकसान न हो इसको लेकर वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर के मुख्य शिखर से पूरब दिशा में आगे तीन मंडप और होंगे, यानी कि 3 छोटे शिखर जिसमें मुख्य रुप से गुण मंडप, रंग मंडप और नृत्य मंडप होंगे। इसके अलावा मंदिर में पूरब दिशा पर ही सिंहद्वार होगा। गुण मंडप के बगल दाहिने और बाएं तरफ दो मंडप और बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर 5 शिखर मंदिर में होंगे। रामलला के मंदिर में 392 खंबे होंगे, जिसमें एक खंबे के ऊंचाई औसतन 20 फुट रखी गई है।