स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में कोरोना महामारी को ढाई साल से ज्यादा हो गए, लेकिन इसके वेरिएंट पर किसी तरह का कोई रोक नहीं लग पा रहा है। साल 2021 में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट आया और तब से लेकर अब तक इसके कई सारे सब-वेरिएंट सामने आ रहे हैं। भारत में अब ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स BA 5.17 और BF.7 सामने आया है। इसको लेकर चिंता की बात यह है कि यह अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है। इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को अत्यधिक संक्रामक माना जा रहा है और इसमें अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले अधिक ट्रांसमिसेबल यानी कि संचरण क्षमता ज्यादा है।