आज जारी होगा ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

author-image
New Update
आज जारी होगा ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा आज कक्षा 12 का आर्ट्स व वोकेश्नल स्ट्रीम का परिणाम जारी करेगा। इसके मुताबिक, ओडिशा +2 आर्ट्स, वोकेशनल रिजल्ट 2021 आज यानी कि 14 अगस्त, 2021 को जारी होगा। बोर्ड ने तारीख की पुष्टि कर दी है हालांकि परिणाम समय पर पुष्टि की प्रतीक्षा है। ऐसे में जो छात्र सीएचएसई आर्ट्स रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे हैं, वे अपना रिजल्ट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर चेक कर सकते हैं।