एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जा रही कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीएलजी) भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। एसएससी ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 सितंबर 2022 से 13 अक्तूबर के बीच आवेदन मांगे थे। सीजीएल की यह भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही खास है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
बात है कि SSC ने इस बार CGL भर्ती के जरिए 20 हजार से भी अधिक पदों को भरने का ऐलान किया है। गौरतलब है की आयोग ने इस बार CGL भर्ती की चयन प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ दो चरण के टेस्ट्स के आधार पर किया जाएगा। सीजीएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब इसके लिए पहले चरण की परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जानी है। लेकिन अभी तक आयोग ने परीक्षा की तारीखों के बारे में कोई जानकारी अभ्यर्थियों को नहीं दी है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि एसएससी अक्तूबर महीने के आखिर तक इस भर्ती के लिए टियर 1 की परीक्षा की तारीखों से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा कर सकती है।