स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के साथ अपनी पहली बैठक की। इस बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। इस दौरान खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बहुत जल्द बदलाव करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस में 50 साल से काम उम्र के कार्यकर्त्ताओं को नए पदों पर मौका मिलेगा। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने संबोधित करते हुए कहा, ’50 वर्ष से कम उम्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के 50% पद दिए जाने के उदयपुर घोषणा के प्रस्ताव को लागू कर दिया गया है। खड़गे जी ने निर्वाचित होते ही इसे लागू करने की घोषणा की थी और पार्टी के सभी सदस्यों ने इस घोषणा को स्वीकार कर लिया है।’