छठ पूजा: इन चुनिंदा एसएमएस के साथ अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं

author-image
New Update
छठ पूजा: इन चुनिंदा एसएमएस के साथ अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छठ महापर्व 28 अक्टूबर को नहाए खाए के साथ शुरू हो रहा है। इसके अगले दिन खरना होता है। छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस त्योहार का समापन होता है। 30 अक्टूबर 2022, रविवार को छठ पूजा है। इस दिन सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य व्रती देंगे। इस दिन लोग विधि-विधान से छठी मैया की पूजा करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजें छठ पूजा की हार्दिक बधाई- ​

1. छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

2. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

3. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

4. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

6. सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं