स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक गर्भवती को गलत रिपोर्ट दे दी। फिर महिला ने शारीरिक विकृति वाले बच्चे को जन्म दिया। अब उपभोक्ता अदालत ने नर्सिंग होम पर फाइन लगाया है। नर्सिंग होम ने महिला की सोनोग्राफी की रिपोर्ट सही नहीं दी। महिला ने प्रेगनेंसी के दौरान तीन बार टेस्ट कराए, लेकिन तीनों बार नर्सिंग होम ने बच्चे की सही तस्वीर नहीं दी। अब कंज्यूमर कोर्ट ने फाइन की रकम पीड़ित महिला को देने का आदेश दिया है। जगतसिंहपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच ने नर्सिंग होम को 10 लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने को कहा है। इतना ही नहीं नर्सिंग होम के मालिकों को महिला को हुए मानसिक पीड़ा के लिए 50 हजार रुपये और मुकदमे की लागत 4 हजार रुपये भी देने का निर्देश दिया है।