छठ पूजा के तीसरे दिन दी जाती है पहली अर्घ्य, इस मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं

author-image
New Update
छठ पूजा के तीसरे दिन दी जाती है पहली अर्घ्य, इस मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आस्था का महान पर्व छठ बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छठ पूजा में सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना का खास महत्व माना जाता है। आपको बता दें कि साल में दो बार छठ मनाई जाती है। पहली चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को और दूसरी छठ पूजा कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को की जाती है। यह पावन पूजा 4 दिन तक चलती है। आप आज व्रतियों को और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को छठ पर्व की और पहली अर्घ्य की खुशी में शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। ​

छठ पर्व और खरना आपके जीवन में खुशहाली लाए
आपके घर को सुख-संपन्नता से भर दे
छठ पूजा व की पहली अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2022

आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
जय हो छठी मैया
पहली अर्घ्य की शुभकामनाएं

ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो जी और
छठी मैया के गुण गाओ
पहली अर्घ्य की बधाई

छठ पर्व आपके जीवन और मन को खुशियों से भर दे
आपको सुख दे, यश दे और समृद्धि दे
छठ पूजा और पहली अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं!

महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
पहली अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं