एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 31 अक्टूबर, को हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। बीते कल राष्ट्रीय एकता दिवस को देखते हुए बीएसएफ की ओर से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसी मौके पर दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 70वीं वाहिनी और 115वीं वाहिनी के अधिकारियों ने इस रैली में हिस्सा लेने वाले 73 साइकिल और मोटरसाइकिल सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूत्रों के मुताबिक यह रैली वाहिनी मुख्यालय वैष्णवनगर से शुरू होकर फरक्का टोल प्लाजा तक निकली जिसने कुल 18 मील का सफर तय किया। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में अवगत करवाना है। स्थानीय लोगों ने भी जोर-शोर से उक्त रैली में हिस्सा लेकर उसे सफल बनाया।