स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : खाने में तड़का लगाने के साथ ही करी पत्ते को सुंदरता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। बालों को मजबूत और घना बनाने के साथ ही करी पत्ता शाइनी भी बनाता है। करी पत्ते को हेयर मास्क या फिर तेल में मिलाकर बालों में लगाएं।
करी पत्ते को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। बालों को मजबूत करने के लिए करी पत्ते को टॉनिक की तरह इस्तेमाल करें। कुछ करी पत्तों को लेकर पैन में रखें। फिर इसमे नारियल का तेल मिलाएं। फिर इसे गैस पर पकाएं। जब तेल में पत्तियां पक जाएं तो गैस बंद कर दें। तेल ठंडा हो जाने से छानकर किसी शीशी में भरकर रख लें। बस तैयार है बालों का टॉनिक। इसे स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब एक घंटे तक लगा रहने दें और शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसे लगाए।