स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : झारखंड के फतहा गांव के बेरोजगार युवक इन दिनों आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं। इनकी कढ़ाई और जरी के काम की तारीफ प्रदेश के कई जिलों में हो रही है। यहां के बेरोजगार युवाओं ने मिसाल पेश करते हुए कढ़ाई और जरी का काम शुरू कर रोजगार को एक आयाम दिया है। ऐसे में अगर इन होनहार युवकों को सरकारी मदद मिल जाए तो इनका यह हुनर उद्योग का रूप धारण कर सकता है। करीब पांच दर्जन बेरोजगार युवक अपनी कारीगरी से रांची के बाजार की रौनक बढ़ाने में जुटे हैं। इन बेरोजगार युवकों को रांची के कपड़ा व्यवसाई साड़ी, सलवार, सूट, दुपट्टा और ब्लाउज बनाने का काम तो दे रहे हैं लेकिन मेहनत के अपेक्षा इन कारीगरों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। लेकिन पापी पेट के खातिर दिन-रात मेहनत कर आकर्षक और खूबसूरत कढ़ाई कर कपड़ों को रांची के मंडियों में भेजते हैं ताकि इनके रोजगार का पहिया निरंतर प्रगतिशील रहे। इन्हें रांची की तरह अन्य जिलों और राज्यों से भी ऑर्डर मिल सके।