स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकार उपभोक्ताओं को जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का तोहफा दे सकती है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें नीचे आने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों का मार्जिन भी बढ़ा है और अब उन्हें घाटे के बजाए मुनाफा होने लगा है। इसे देखते हुए सरकार जल्द पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक कटौती कर सकती है। जानकारी के अनुसार, अगर पेट्रोल और डीजल के दाम नीचे आते हैं तो मई, 2022 के बाद यह तेल की कीमतों में पहली कटौती होगी। मई में सरकार ने दोनों ही ईंधन पर उत्पाद शुल्क घटा दिया था। तब सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क घटाया था।