मरम्मत के काम की वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द

author-image
New Update
मरम्मत के काम की वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : हावड़ा व सियालदह लाइन में आज से 12 दिनों के लिए कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार, बारुईपुर से चंदनपुर शाखा के बीच फोर्थ लाइन में मरम्मत का काम किया जायेगा और इसके तहत दूरदराज की एक्सप्रेस ट्रेनों की रूट को बंडेल से डायवर्ट कर दिया जायेगा।
 
बंद रहेगी ये लोकल ट्रेनें
आगामी 7 से लेकर 11 नवम्बर के बीच : हावड़ा-चंदनपुर लोकल, हावड़ा-बर्दवान-हावड़ा लोकल।
आगामी 11 से लेकर 17 नवम्बर तक : रविवार को छोड़कर हावड़ा-बारुईपाड़ा-हावड़ा लोकल, हावड़ा-गुड़ाप लोकल, सियालदह-बारुईपाड़ा-सियालदह लोकल, हावड़ा-मशाग्राम-हावड़ा लोकल।

7 से लेकर 17 नवम्बर तक डायवर्ट होंगी ये ट्रेनें
12 नवम्बर को 15235 डाउन द्वारभागा-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस, 11 नवम्बर को 12328 डाउन देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 16 नवम्बर 13148 डाउन न्यू कूचबिहार-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस, 9 व 16 नवम्बर को 15272 डाउन मुज्जफरपुर-हावड़ा जनसाधाहरण एक्सप्रेस, 8, 9, 12, 13 व 16 नवम्बर को 12370 डाउन-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस।