स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टाटा पंच कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी होने के साथ-साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती किफायती एसयूवी भी है। इस वजह एसयूवी की सेल्स ग्राफ में पंच तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि जल्द ही पंच का यह नियम खत्म हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हुंडई अगले साल फेस्टिव सीजन में अपनी एंट्री-लेवल और सबसे किफायती एसयूवी लॉन्च करने वाली है। हुंडई की यह एसयूवी वेन्यू से सस्ती होगी और साइड तौर पर टाटा पंच को टक्कर देने के लिए उतारी जाएगी। हुंडई ने फिलहाल इस एसयूवी के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे कोड भाषा में हुंडई एआई3 कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल कहा जा रहा है। हुंडई की ये मिनी एसयूवी टाटा पंच के साथ-साथ रेनॉल्ट काइगर और निसान मैगनाइट जैसे एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देगी।