सेव ड्राइव, सेव लाइफ जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वालो को चेतावनी के साथ दिया गया हेलमेट

author-image
New Update
सेव ड्राइव, सेव लाइफ जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वालो को चेतावनी के साथ दिया गया हेलमेट

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सोजन्य से बुधवार सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस के तत्वावधान में कुल्टी ट्राफिक पुलिस के सहियोग से बुधवार माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप "सेव ड्राइव, सेव लाइफ" जागरूकता अभियान चलाया गया। वही डीबुडीह चेकपोस्ट राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चौरंगी फाड़ी पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान मुख्य रूप से आसनसोल दुर्गापूर पुलिस के एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, ट्राफिक एसीपी (1) सुजीत भट्टाचार्य, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कुल्टी यातायात थाना प्रभारी इम्तजुल हक, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जवल साहा, चौरंगी फाड़ी प्रभारी अलोकेस बनर्जी, सालानपुर प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी, मोबिन खान समेत कई अन्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से दोपहिया एंव चार पहिया वाहनों को रोककर जागरूक किया। साथ ही बिना हेलमेट, सीटबेल्ट समेत बाइक पर सवार तीन लोगों को रोक कर चेतवानी दी गई एंव आगे से ऐसा ना करने की अपील के साथ भूल सुधारने एंव अपने जीवन रक्षा को लेकर जागरूक किया एंव ऐसे लोगो को चोकलेट दे कर, आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने ली अपील की गई। इस दौरन कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने बिना हेलमेट के घूम रहे लोगो को हेलमेट पहनाया एंव हमेशा हेलमेट पहनने को अपील की।

एसीपी सुकांतो बनर्जी ने ट्राफिक विषयों को लेकर लोगो को जागरूक करते हुऐ हमेशा सावधान रहने एंव बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग, सड़क क्रोस करते समय गाड़ी धीरे एंव दोनों तरफ देख कर करने, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने एंव इधर उधर न देख अपने रास्ते पर देखने की सलाह दी, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, साथ उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क पर चलने वाले लोग जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में बहुत कमी होंगी।

सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा कि सेव ड्राइव सेव लाइफ जागरूकता अभियान के तहत आज लोगो को जागरूक किया जिससे दुर्घटनाओं में कमी आये। जब आप घर से बाहर निकलें तो सबसे पहले हेलमेट पहनें एंव नशा कर के कभी भी वाहन न चलाये क्युकि दुर्घटना में आप के साथ सामने वाले का परिवार भी दुखों के घेरे में पड़ जाता है। आपका जीवन आपके परिवार के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिये सड़कों पर चलते समय सावधान हो कर चले, खास कर के उस जगह पर जहाँ भीड़ अधिक हो, दुर्घटना क्षेत्र, शंकरा क्षेत्र एंव बाजारों में जिससे दुर्घटना कम होगी और आप भी सुरक्षित रहंगे।