आज है अगहन माह का सौभाग्य सुदंरी तीज, जाने तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व

author-image
New Update
आज है अगहन माह का सौभाग्य सुदंरी तीज, जाने तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को सुहाग के लिए सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिने भगवान शिव और देवी पार्वती की उपासना कर व्रत रखती हैं। सुहाग की रक्षा, लंबी आयु और स्वास्थ के रखा जाता है। आइये जानते है इस व्रत का तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व। ​

तिथि: सौभाग्य सुंदरी व्रत इस साल 11 नवंबर 2022, शुक्रवार को किया जाएगा। इस दिन कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए दिन व्रत। वहीं विवाहिता इस व्रत में 16 श्रृंगार कर शंकर-पार्वती का पूजन करती हैं।

पूजा मुहूर्त:
लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह 08:01 से 09:23 तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह 09:23 से 10:44 तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: दोपहर 12:05 से 01:26 तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: रात 08:47 से 10:26 तक

महत्व: सौभाग्य का अर्थ है भौतिक सुख, ऐश्वर्य, समृद्धि और सौंदर्य से तात्पर्य तन के साथ मन की सुंदरता। कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से महिलाओं को यह दोनों प्राप्त होता है। मान्यता है जो दंपति इस दिन साथ मिलकर शिव-पार्वती की उपासना करते हैं उनके कुंडली में मौजूद समस्त दोष दूर हो जाते हैं। जिन लोगों कुंडली में मांगलिक दोष होता है और शादी में परेशानियां आती हैं उन्हें यह व्रत जरूर करना चाहिए, इससे मंगल दोष की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।