स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जिंदगी में परेशानियां आती-जाती रहेंगी लेकिन इन परेशानियों को सोचते रहने से हम अपना दिन खराब कर लेते हैं। सुबह की शुरुआत हमें खुशी-खुशी करनी चाहिए। जिससे कि हमारे जीवन में पॉजिटिविटी आ सके। सुबह की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ शुरू करने से न सिर्फ आपका दिन अच्छा बनता है बल्कि आप जिन्हें प्यार से गुड मॉर्निंग कहते हैं, उन्हें भी काफी अच्छा लगता है। पार्टनर के अलावा भी आप अपने खास दोस्तों को भी ये संदेश भेज सकते हैं।
-आंखों में नींद और चाय की तलाश,
जागने की थोड़ी सी मजबूरी
आपको रोजाना कहेंगे गुड़ मॉर्निंग
चाहे कितनी भी हो दूरी
-आपकी आंखें खुलने से होती है
हमारी जिंदगी की सुबह
आपको मुबारक हो नया दिन
-कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो
भूलकर पुरानी बातों को
एक नई सुबह के साथ
रोजाना जिंदगी की हसीन
शुरुआत हो।
-आपके जागने से हमारी सुबह हो जाती है
आपके हमें देखने से जिंदगी गुलजार हो जाती है
-नई- नई सुबह, नया है सवेरा,
सूरज की किरणे और हवा का बसेरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
-चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।