स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क के कंपनी ने कई तरह के बड़े बदलाव किए हैं। अब मस्क ट्विटर पर बड़ा बदलाव करते हुए डिवाइस लेबल को हटाने की योजना बनाई है। एलन मस्क ने एक और घोषणा की है, जिसके बाद आपको अकाउंट पर से यह दिखना बंद हो जाएगा कि किसी भी यूजर ने जो भी ट्वीट किया है उसका डिवाइस का सोर्स क्या है? इसका मतलब है कि वो ट्वीट एंड्रॉयड मोबाइल से किया गया है या फिर आईफोन से किया है। या फिर कंप्यूटर एवं लैपटॉप से किया गया है।