एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बराकर मदर मैरी हाई स्कूल में आज बहुत सारे छात्रों में पुरस्कार वितरण किया गया। बराकर मदर मैरी हाई स्कूल में 21.09.22 को विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था। इसके बाद बाल दिवस 14.11.22 को ड्राइंग एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह दोनों प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूल अध्यक्ष– प्रशांत अग्रवाल, स्कूल सचिव– उत्सव कुमार दुदानी, हेडमास्टर- पूर्णेंदु सरखेल और स्कूल के सभी टीचर के हातो से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मोके पर सभी छात्रों के अभिभाबक मौजूद थे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल अध्यक्ष– प्रशांत अग्रवाल ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि स्कूल के सभी छात्रों में से जो जो छात्र (5 से 9 कक्षा) स्कूल के फ़ाइनल परीक्षा में सभी सब्जेक्ट में 90 से ज्यादा अंक लाएगा उन्हें 5000 रुपए स्कॉलरशिप और कक्षा दसवीं के बोर्ड एग्जाम में आपने स्कूल के जो भी छात्र सभी सब्जेक्ट में 90 से ज्यादा अंक प्राप्त करेंगे उन्हें 11000 रुपए स्कॉलरशिप उनके तरफ से प्रदान किया जायेगा और साथ ही रेड कारपेट बिछाकर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जायेगा।