बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कोयला उत्खनन, भू-धंसान से मची अफरा-तफरी

author-image
Harmeet
New Update
बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कोयला उत्खनन, भू-धंसान से मची अफरा-तफरी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : धनबाद जिले के निरसा में इसीएल के मुगमा क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह तेज आवाज के साथ भू-धंसान की बड़ी घटना हुई है। लगभग 200 मीटर के दायरे में जमीन पांच फीट धंस गई है। शुरूआत में कई लोगों के जमीन के अंदर समाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन इसीएल की टीम और पुलिस ने धसान स्थल के पास जांच के बाद दावा किया है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक मुगमा क्षेत्र के कापासारा में आउटसोसिर्ंग के जरिए कोयला खदान से खनन होता है और इस दौरान लगातार ब्लास्टिंग भी की जाती है। इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से भी कोयला उत्खनन होता है। बताया जा रहा है कि जिस समय भू-धंसान की घटना हुई, उस समय आसपास दर्जनों लोग खदान से अवैध ढंग से कोयला निकाल रहे थे। हादसे से लोगो में अफरा-तफरी मच मच गई।