रामनगर कोलियरी में इंदिरा गांधी जी का जन्म दिवस मनाया गया

author-image
New Update
रामनगर कोलियरी में इंदिरा गांधी जी का जन्म दिवस मनाया गया

 एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज रामनगर कोलियरी में इंदिरा गांधी जी का जन्म दिवस मनाया गया इस उपलक्ष पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं कोलियरी प्राइवेटाइज करने के विरोध में रामनगर कोलियरी में धरना दिया गया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस पश्चिम बर्दवान के जिला उपाध्यक्ष रवि यादव ने बताया इंदिरा गांधी के सपनों के भारत को तोड़ा जा रहा है। गरीब को एवं जिनका अधिकार है उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, यहां की मैनेजमेंट सिर्फ लूट में लगी है।

इंदिरा गांधी जी ने कंपनियों का नेशनलाइजेशन गरीब लोगों के डेवलपमेंट के लिए किया था ना की किसी बेनिफिट के लिए आज की मैनेजमेंट केंद्र सरकार कुछ अफसरों को खुश करने के लिए गलत तरीके से कोलियरी इसको बंद करती जा रही है। इसलिए हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं एवं साथ ही साथ ही अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोलियरी को चालू किया जाए ताकि यहां काम कर रहे 500 से अधिक परिवारों को एक अच्छा जिंदगी जी सके। उनके चेहरे पर खुशियां वापस आए इस अवसर पर INTUC रामनगर कोलियरी के नेता मिंटू पान,INTUC रामनगर कोलियरी सचिव अजय पाल,कुल्टी ब्लॉक यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्लास भुइया, तनवीर खान कांग्रेस नेता आसिफ अंसारी, उमा देवी, संदीप कुमार, सूरज ताप्ती,सुकुमार घोष, बबलू उपस्थित थे।