स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हाफ-टाइम हो चुका है और दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं। जापान को कोस्टा रिका की टीम कड़ी टक्कर दे रही है। बॉल पजेशन के मामले में कोस्टा रिका की टीम जापान से बेहतर रही है। कोस्टा रिका का बॉल पजेशन 58 प्रतिशत और जापान का 42 प्रतिशत रहा है। वहीं, कोस्टा रिका ने जापान से ज्यादा गोल अटेम्प्ट भी किए हैं। कोस्टा रिका ने तीन शॉट अटेम्प्ट किए, इसमें से एक भी ऑन टारगेट नहीं रहा। वहीं, जापान ने दो शॉट अटेम्प्ट किए और एक भी ऑन टारगेट नहीं रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल का प्रयास करेंगी।