New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: केंद्रीय राज्य पंचायत मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने शनिवार को माँ कल्यानेश्वरी मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर के निकट ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया, जहाँ उन्होंने मंदिर में पूजा को लेकर कहा पंचायत चुनाव से कोई लेना देना नही है। माँ कल्यानेश्वरी की प्रसिद्धि और उनकी निजी आस्था और श्रद्धा ने उन्हें माँ की चौखट पर खिंच लाया है मुझे माँ का आशीर्वाद मिले इसीलिए आया हूँ। माँ पूरे देश की जनता के साथ पश्चिम बंगाल की जनता का कल्याण करें। उन्होंने अपने कार्यक्रम के बारे में कहा कि आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद हमारे दलित कार्यकर्ता के घर दोपहर का भोजन करने का कार्यक्रम है। शनिवार की सुबह से ही भाजपा नेता अरिजीत रॉय की नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की जुटान हो गई थी। मंत्री के आगमन होते ही जय श्री राम के उद्द्घोष से उनका स्वागत किया गया। मौके पर दुर्गापुर विधायक लक्खन घुरुई ने में केंद्रीय राज्य पंचायत मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप डे, युवा भाजपा नेता अरिजीत राय, सत्यनारायण रॉय, महिला नेत्री मुनमुन भट्टाचार्य, शुभाशीष भट्टाचार्य, समेत अन्य उपस्थित रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा मनरेगा के पैसा केंद्र सरकार द्वारा रोकने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा जब भी मैं पश्चिम बंगाल आता हूँ मनरेगा के पैसा रोकने का आरोप लगता है। केंद्रीय सरकार की जो गाइडलाइन है उसको छोड़ कर काम किया है। गलत तरीके से अगर काम किया है, उसका शिकायत केंद्र सरकार को मिलने के बाद रोका गया। जिसकी जांच चल रही है। ऐसे केंद्र सरकार किसी का पैसा रोकती नही है। उन्होंने कहा काल मैं बर्दवान जिले में था, वह के कलेक्टर से पूछा वह ऐसी कोई शिकायत नही है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के द्वारा निरंतर केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग के आरोप का उन्होंने खंडन किया और कहा केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नही करती है। ईडी सीबीआई तभी आती है जब राज्य में किसी पर एफआईआर होती है और वह ईडी के पास चली जाती है और अगर किसी ने कुछ किया नही तो ईडी सीबीआई से डरने की जरूरत क्या है।
latestnews
news
bjp workers
importentnews
INDIA
anmnews
Kalyaneshwari Temple
todaynews
Union State Panchayat Minister
westbengalnews
WESTBENGAL