यूक्रेन पर उसी की मिसाइलों से हमला कर रहा रूस

author-image
New Update
यूक्रेन पर उसी की मिसाइलों से हमला कर रहा रूस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस अब यूक्रेन पर उन मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिन्हें यूक्रेन ने 1990 में सोवियत संघ से अलग होने पर रूस को सौंपा था। असल में 1990 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद यूक्रेन के पास परमाणु हथियारों का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा खजाना था। यूक्रेन द्वारा बनाई गई केएच-55 सबसोनिक क्रूज मिसाइल का मलबा पिछले दिनों रूसी हमले के बाद ख्मेलनित्स्की इलाके में मिला।